कबड्डी का महासंग्राम आज से

By: Jul 28th, 2017 12:05 am

तमिल थलाइवास-तेलुगु टाइंटस के बीच होगा पहला मुकाबला

NEWSNEWSबीबीएन— प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन का शुक्रवार को हैदराबाद में भव्य शुभारंभ होगा। कबड्डी के इस महामुकाबले में इस बार कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और तमिलनाडु की टीमें पहली बार अपना जोर आजमाएंगी। पांचवें सीजन के पहले मैच में तेलुगु टाइटंस की टीम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की डेब्यू कर रही टीम तमिल थलाइवास से भिड़ेगी, इस मैच को लेकर हिमाचली खासे उत्साहित है। दरअसल प्रो कबड्डी के उद्घाटन मैच में दो हिमाचली गबरू आमने-सामने होंगे, रेडर अजय ठाकुर तमिल थलाइवास की तरफ से बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे,  जबकि डिफेंडर रोहित राणा तेलुगु टाइटंस की तरफ से ताल ठोकेंगे। बताते चलें कि इस बार हिमाचल के आठ कबड्डी खिलाड़ी प्रो कबड्डी में हिस्सा ले रहे है, जिनमें नालागढ़ के अजय ठाकुर के साथ ऊना के विनीत व विशाल भारद्वाज तमिल थलाइवास, कांगड़ा के रोहित राणा तेलुगू टाइटंस, ऊना के देहलां निवासी सुरेंद्र व नालागढ़ के दभोटा निवासी शिव ओम को यू मुंबा,मंडी के महेंद्र को बंगलूर बुल्स व नालागढ़ के दभोटा निवासी गुरविंदर यूपी की टीम से खेलते दिखेंगे। हालांकि सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रर्दशन करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे, लेकिन सबकी नजरें प्रदेश के दो हरफनमौला खिलाडि़यों अजय ठाकुर व रोहित राणा पर ही रहेगी। दोनों हिमाचलियों का प्रो कबडडी में अच्छा प्रदर्शन रहा है, नालागढ़ के दभोटा निवासी 31 वर्षीय अजय ठाकुर 2016 कबड्डी विश्व कप के नायक रहे हैं। उनकी भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम भुमिका रही है। अजय प्रो कबड्डी सीजन पांच में इस बार तमिलनाडु की टीम से खेल रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App