कब-कौन आया, सब होगा नोट

By: Jul 3rd, 2017 12:15 am

सचिवालय पहुंचने वाले शिक्षकों की रजिस्टर में होगी एंट्री

newsशिमला  – तबादलों और नेतागिरी चमकाने के चक्कर में रोज सचिवालय में हाजिरी भरने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं। स्कूल टाइम में सचिवालय आने वाले शिक्षकों के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इन शिक्षकों पर नजर रखने के लिए सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा ने एक स्पेशल रजिस्टर लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इस रजिस्ट्रर में सचिवालय आने वाले हर शिक्षक को मिलने की वजह व आने की टाइमिंग आदि एंटर करनी होगी। अगर कोई शिक्षक स्कूल समय में सचिवालय में घूमता पाया गया तो उसे उसकी वजह बतानी होगी। अगर शिक्षक स्कूल टाइम में सचिवालय आने का स्टीक कारण नहीं बता पाया तो उसे विभागीय कार्रवाई का सामना करना होगा।  इसके साथ ही निदेशालय को भी अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से ये निर्देश जारी किए गए हैं। अब निदेशालय आने वाले शिक्षकों को भी निदेशालय में विशेष रजिस्टर में एंट्री करनी होगी और यह भी बताना होगा कि निदेशालय वह किस अधिकारी मिलने और किस काम से आए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निदेशालय को सख्ती से इन निर्देशों का पालन करना होगा। इन रजिस्टरों की साप्ताहिक समीक्षा होगी और माह में जो बार-बार सचिवालय और निदेशालय के चक्कर काटेगा उसके रिकार्ड की भी समीक्षा की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि एक ही काम के लिए बार-बार सचिवालय और निदेशालय आने अथवा बेवजह नेतागिरी चमकाने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए यह निर्णय लिया गया है। दरअसल विभाग को ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ शिक्षक तबादलों और अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों के चलते स्कूल से गायब रहते हैं और सचिवालय व निदेशालय पहुंचते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App