करजां पहुंचा पथ यात्रा का कारवां

By: Jul 24th, 2017 12:10 am

newsपतलीकूहल —  घाटी में विस चुनाव को लेकर जिस तरह से भाजपा व कांग्रेस गांव-गांव जाकर अपने प्रचार-प्रसार से वोट बैंक पक्का करने में लगी हैं, इसकी गरमाहट आजकल घाटी में बड़े उफान पर हैं। रविवार को मनाली ब्लॉक कांग्रेस ने लेफ्ट बैंक के करजां गांव को अपना मंच बनाया और वहां पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ के विचार व सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखा। उन्होंने क हा कि  प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में जो भी विकास के कार्य किए हैं, उससे क्षेत्र की जनता जानती है।  प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में विकास की गति में जो इजाफा हुआ है उसे सूबे का हर व्यक्ति जानता हैं। विशेषरूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कार्य, पेयजल योजना, सिंचाई योजना जो कि मूलभूत कार्य हैं उन पर सरकार का विशेष रूप से ध्यान रहता है। मनाली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि जिस तरह से विपक्ष चुनाव को करीब देखकर बौखला गई है वह प्रदेश सरकार के खिलाफ तानाबाना बुन कर अपनी पद यात्रा के माध्यम से लोगों को गुमराह करने में लगी हैं, लेकिन कांग्रेस भी अपनी पथ यात्रा से अपनी उपलब्धियों को बताकर सही व गलत का प्रचार-प्रसार करके लोगों को जागरूक कर रही है।  उन्होंने कहा कि लोकतंत्रात्मक प्रणाली में सभी पार्टियों को अपनी बात रखने का अवसर मिलता है, जिन्हें व  बैठकों व कई कार्यक्रमों के माध्यमों से जनता तक पहुंचाते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App