करसोग में आक्रोश रैली 22 को

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

होशियार सिंह केस पर जन कल्याण समिति ने मांगी सीबीआई जांच

करसोग — वन मंडल करसोग के कतांड़ा बीट में वन रक्षक होशियार सिंह की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की जांच लगभग डेढ़ महीना बीतने बाद भी पुलिस द्वारा पूरी नहीं हो पाई है। यह आरोप वन रक्षक होशियार सिंह की मौत संबंधी न्याय की मांग कर रही जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने लगाते हुए कहा कि इसी ढुलमुल रवइया का विरोध जताते हुए 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह प्रांगण में आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। वन रक्षक होशियार सिंह की मौत वाला मामला अभी तक जांच में ही उलझा होने के चलते अब आम लोगों का सब्र विरोध में छलकता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करसोग पुलिस, एसआईटी, सीआईडी द्वारा किए जाने बाद भी अभी तक नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने कहा कि आक्रोश रैली के आयोजन में सभी आम लोगों को व महाविद्यालय करसोग के विद्यार्थियों को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी आ रही है कि 21 जुलाई को सीआईडी वन रक्षक होशियार सिंह की मौत से संबंधित सभी तथ्य सामने रखने वाली है उस मामले में इस बात का खुलासा होना चाहिए कि वन रक्षक होशियार सिंह की मौत के कारण हकीकत में क्या है। होशियार सिंह की मौत में साजिश रचाने वाले वन माफिया के चेहरे बेनकाव होने चाहिए, आत्म हत्या नहीं हुई है, होशियार सिंह की हत्या हुई है, जिसकी गहन छानबीन व मामला सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में कहीं भी दिखाई या सुनाई नहीं पड़ा है कि कोई व्यक्ति जहर खाकर पेड़ पर चढ़ा हो और वहां भी उल्टा लटका हो, ये कहानी मनघढ़त है जो किसी के गले नहीं उतर रही है। होशियार सिंह की हत्या साजिश रचाकर की है, जिसका खुलासा होना चाहिए व इसी को लेकर 22 जुलाई को आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App