कर्ज माफ करने के लिए अनशन

By: Jul 11th, 2017 12:07 am

newsमंडी – मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी खोलने और किसानों की समस्याओं को लेकर आमरण अनशन शुरू हो गया है। किसान बचाओ हिमाचल बचाओ अभियान के संयोजक देशराज शर्मा ने इन मांगों को लेकर आमरन अनशन शुरू कर दिया है। देशराज शर्मा ने कहा कि सोमवार का अनशन होशियार सिंह, कोटखाई और भुंतर निर्भया हत्याकांड की हाई कोर्ट की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर समर्पित किया। देशराज शर्मा सोमवार को सेरी मंच पर आमरन अनशन पर बैठे हैं और उनके साथ ही उनके साथी कैप्टन ओसी ठाकुर जीवा नंद सराजी राम सिंह गुलाब सिंह गोपालाचार्य, इंद्र सिंह सुनील, अबलू राम रमेश नागिंदर दत ध्यान सिंह जीवन लाल  क्रमिक अनशन पर बेठे हैं। इस क्रमिक अनशन की सूचना अभियान ने प्रदेश सरकार और मंडी प्रशासन को भी दे दी है। आमरण अनशन पर बैठे देशराज शर्मा की तीन बड़ी मांगे हैं। इसमें मंडी में कलस्टर यूनिवर्सिटी खोलना, किसानों की कर्ज माफी करना और किसानों की पैदावार का उचित मूल्य देना शामिल हैं। बता दें कि 1970 से लेकर आज तक फसलों के समर्थन मूल्य में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सरकारी कर्मचारियों का वेतन 120 गुणा बढ़ चुका है।  यही वजह है कि देश के किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। इसलिए लागत पर 50 से अधिक का मुनाफा किसानों को दिया जाए और किसानों की कर्ज माफी भी सरकारें करें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App