कसौली में अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू

By: Jul 2nd, 2017 12:07 am

newsधर्मपुर  – एनजीटी के आदेशों के बाद कसौली में अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अवैध निर्माण को गिराने  का सिलसिला शनिवार को कसौली के समीप सनावर में बन रहे होटल चैलसिया से शुरू किया गया। इस अवसर पर पुलिस, टीसीपी व प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार धर्मपुर कसौली मार्ग पर स्थित सनावर गांव मेें चेलेसिया रिजॉर्ट के अवैध निर्माण का कार्य चल रहा था। होटल मालिक द्वारा मौके पर चार मंजिलों का निर्माण कर दिया गया था। टीसीपी द्वारा उक्त होटल की चौथी मंजिल को तोड़ दिया गया है। चौथी मंजिल पर पील्लर डालकर टीन की छत बनाई गई थी। इसी होटल के दूसरे भवन की चौथी मंजिल को तोड़े जाने का कार्य भी देर शाम शुरू किया गया। चैलसिया रिसोर्ट के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए टाउन एंड कंट्री विभाग सोलन के आला अधिकारी, नायाब तहसीलदार कसौली, डीएसपी परवाणू भीष्म सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी कसौली कल्याण सिंह, पटवारी व अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि चैलसिया होटल ने एनजीटी के आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्टे के अपील दी थी जिसे खारिज कर दिया गया। अपील खारिज होने के बाद टीसीपी ने यह कार्रवाई की है। टीसीपी प्लानर लीला श्याम ने बताया कि होटल चेलेसिया को सुप्रीम कोर्ट से स्टे नहीं मिला था, इसलिए उक्त  होटल के दो भवनों की सबसे उपर वाली चौथी मंजिल को तोड़ने का कार्य  शनिवार को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य होटलों को 11 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिला है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई को रोक दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App