कहने को जरूरी, सुविधा के नाम पर कुछ नहीं

By: Jul 16th, 2017 12:05 am

भावानगर  – प्रदेश सरकार जिला किन्नौर का विकास करने में पूरी तरह से विफल रही है। खास कर निचार खंड में स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक विकास करने में पूरी तरह से असफल सावित हुई है। यह बात भाजपा अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सूरत नेगी ने भावानगर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को सामने देख बजट का प्रावधान किए बिना ही कार्यों को शुरू करवाया जा रहा है, जबकि वर्षों से लंबित कार्यों को कछुआ गति से किया जा रहा है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि निचार खंड की 18 पंचायतों में से आठ पंचायतें आज भी बस सुविधा से महरूम हैं। रूपी, तरंडा, मीरू व नाथपा में अभी तक सड़क नहीं पहुंच पाई है, जबकि तीन पंचायतों में अभी केवल छोटे वाहन योग्य सड़क ही बन पाई है, जिसका खमियाजा क्षेत्र के अधिकांश लोगों को आर्थिक रूप से भी भुगतना पड़ रहा है। सीएचसी भावानगर में पिछले पांच वर्षों से एमओ सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ  के पद सृजित ही नहीं किए गए हैं व जो भी स्टाफ  सीएचसी भावानगर में सेवाएं दे रहा है वह भी इधर-उधर से डेपुटेशन पर बुलाया गया है। इतना ही नहीं रोगी वाहन भी करीब 20 वर्ष पुराने हैं, जो कई बार बीच रास्ते में ही हांफ जाते हैं। भावानगर परियोजना स्कूल का अधिग्रहण हुए करीब दस वर्ष हो चुके हैं, परंतु अभी तक स्कूल को शिक्षा विभाग द्वारा नहीं लिया गया है, जिस कारण वहां पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त मिलने वाली वर्दी, किताबें व दोपहर के भोजन की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भावानगर निचार खंड का एक प्रमुख कस्बा है व सुविधा के नाम पर भावानगर को कुछ भी प्राप्त नहीं हो पाया है। भावानगर बस स्टैंड के कार्य को शुरू हुए करीब दस वर्ष का लंबा समय बीत चुका है, परंतु आज भी बस स्टैंड नहीं बन पाया है। वर्ष, 2007 में अवार्ड हुआ कार्य किन्हीं कारणों के चलते बंद हो गया था व मामला अदालत में चला गया था, परंतु 2016 में बस स्टैंड के कार्य को रिसैंड कर फिर से शुरू किया गया है। प्रदेश सरकार जनजातीय लोगों के अधिकार एफआरए को लागू करने में पूरी तरह से विफल रही है। इतना ही नहीं नौतोड़ के पट्टे भी नियमानुसार सभी को मिलने थे, परंतु उन्हें भी लागू करवाने में सरकार विफल रही है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नौतोड़ के 1167 मामलों में, जिनको पट्टा नहीं मिला है उन्हें बिना शर्त नियमानुसार सभी को पट्टा दिया जाए, परंतु आज केवल 485 लोगों को नौतोड़ दिया गया है। इस मौके पर एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष यशवंत नेगी, भाजयुमो जिला महामंत्री प्रवीण मौयान, देवा चारस एसटी मोर्चा निचार मंडलाध्यक्ष, कुशकपाल उपप्रधान यांगपा व संजय नेगी भाजपा मंडल निचार महामंत्री भी मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App