कांग्रेस ने की युवाओं की अनदेखी

By: Jul 14th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांगड़ा को-आपरेटिव बैंक की भर्ती की प्रवेश परीक्षा में अनियमितिताएं सामने आने से बैंक की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। इससे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर बेबकूफ बनाया गया। परीक्षा में प्रश्न पत्र को लेकर जो धांधली मंडी के अंदर हुई है, उससे बैंक प्रबंधन और सरकार की पोल खुल गई। सरकार अपने चहेतों को बैक डोर से भरने में लगी है, जबकि कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं को सरकार बाहर का रास्ता दिखा रही है। प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा ने कहा कि युवाओं से भारी भरकम फीस ली गई, फिर भी परीक्षा केंद्रों की उचित व्यवस्था न किए जाने के साथ-साथ उन्हें प्रश्न पत्र न देना बड़े सवाल उठा रहा है। आवेदन पत्रों से जो करोड़ों रुपए एकत्रित हुए हैं, उसका सही खर्च परीक्षा प्रबंधन पर क्यों नहीं किया गया। आवेदन करने की अंतिम तिथि के आठ दिन बाद परीक्षा रखी गई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि इतना कम समय क्यों दिया गया? भर्ती प्रक्रिया हमीरपुर बोर्ड के माध्यम क्यों नहीं करवाई गई। आखिर कब तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस तरह की भर्तियां करती रहेंगी। भाजपा ने कांगड़ा बैंक भर्ती की पूरी आलोचना की है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया आईबीपीएस के माध्यम से करवाए जाने की बात कही। इसके साथ ही जिन अधिकारियों-नेताओं के कहने पर इस तरह यह भर्ती तय हुई, उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। कोटखाई मामले में प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को महिला सुरक्षा पर ठोस नीति जनता के समक्ष रखनी चाहिए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App