काम अधूरा… नहीं हुआ उद्घाटन

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

जोगिंद्रनगर —  राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर के लगभग 92 लाख रुपए से निर्मित विश्राम गृह के निर्माण में पाई जाने वाली कुछ खामियों के चलते पिछले तीन वर्ष से इसका उद्घाटन नहीं हो पा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जोगिंद्रनगर क्षेत्र के प्रस्तावित दौरे के दौरान इस विश्राम गृह का उद्घाटन भी प्रस्तावित था, लेकिन इसमें पाई जाने वाली खामियों के चलते संबंधित विभागों ने मुख्यमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन न करवाने में ही अपनी बेहतरी समझी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के एक मात्र राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर के विश्राम गृह का निर्माण कार्य वर्ष 2010-2011 में लोक निर्माण विभाग द्वारा निजी ठेकेदार के माध्यम से शुरू करवाया गया। इसका निर्माण कार्य वर्ष 2014 में पूरा भी हो गया, लेकिन तब से लगभग तीन वर्ष का समय हो गया है, लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि राजस्व प्रशिक्षण केंद्र द्वारा इसके लिए फर्नीचर आदि भी खरीद कर लिया गया है। पिछले तीन साल से खाली पड़े इस विश्राम गृह की अब जहां खिड़कियां भी उखड़ना शुरू हो चुकी हैं, वहीं कई स्थानों पर से खिड़कियों की लकड़ी भी खराब हो चुकी है। इसी कारण इस विश्राम गृह का उद्घाटन मुख्यमंत्री से करवाए जाने से रोका गया। उधर, इस बारे लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा का कहना है कि अभी इस विश्राम गृह का कुछ कार्य होना बाकी है, जिसके पूरा होने पर इसे राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के हवाले कर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App