कालाअंब की सड़कों पर चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था

By: Jul 19th, 2017 12:10 am

newsकालाअंब —  औद्योगिक नगरी कालाअंब में सड़कों के किनारे खड़े वाहनों की वजह से जहां यातायात की व्यवस्था प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर सड़कों के किनारे खड़े यह वाहन सीधेतौर पर हादसों को न्योता दे रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कालाअंब की सड़कों के किनारे खड़े बड़े-बड़े ट्रक, ट्राले और ट्रैक्टरों की वजह से जहां आए दिन लोगों को यातायात की समस्या से जूझना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर यह बड़े वाहन छोटे वाहनों के लिए भी मुसीबत बने हुए हैं। हालत यह है कि सड़कों के किनारे खड़े बड़े वाहनों की वजह से छोटे वाहन चालकों को अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। यही नहीं सड़कों के किनारे खड़े वाहनों की वजह से जहां वाहन चालकों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है, वहीं दूसरी ओर पैदल चलने वाले राहगीरों को भी सड़कों के किनारे खड़े वाहनों की वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। सबसे ज्यादा मुश्किल तो लोगों व वाहन चालकों को कालाअंब-त्रिलोकपुर रोड पर झेलनी पड़ती है, क्योंकि अतिक्रमण के चलते यह सड़क मार्ग पहले ही काफी तंग हो गया है और रही सही कसर जगह-जगह सड़क के किनारे खड़े भारी वाहन पूरी कर देते हैं। गौर हो कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पड़ोसी राज्य हरियाणा से सटा हुआ है और कालाअंब में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न श्रेणियों के उद्योग स्थापित हैं। इन उद्योगों के लिए कच्चे माल और उद्योगों में तैयार उत्पाद को बाहरी राज्यों के लिए आदान-प्रदान के लिए बड़े वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है, परंतु इन वाहनों को खड़ा करने के लिए उद्योग कैंपस व उद्योग के बाहर पर्याप्त जगह न होने के चलते बड़े-बड़े वाहनों को सड़कों के किनारे ही खड़ा करना पड़ता है। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सड़कें अकसर भारी वाहनों से भरी पड़ी रहती हैं। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि औद्योगिक नगरी कालाअंब में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला सिरमौर पुलिस की ओर से ट्रैफिक पुलिस भी तैनात नहीं की गई है। यही कारण है कि कालाअंब में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ वर्ष पहले कालाअंब से ट्रैफिक पुलिस हटा दी गई है। यही कारण है कि वाहन चालकों द्वारा अपनी मर्जी से सड़कों के किनारे अपने बड़े वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, क्योंकि इनको पूछने वाला कोई नहीं है। औद्योगिक नगरी कालाअंब की सड़कों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं, परंतु सड़कों के किनारे खड़े वाहनों की वजह से उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

क्या कहते हैं रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष

रोड सेफ्टी क्लब कालाअंब के अध्यक्ष संजय गुप्ता से जब इस बारे बात की गई तो उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी क्लब द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि कालाअंब में स्थायी पार्किंग न होने के चलते वाहन चालकों को मजबूरन अपने वाहन सड़कों के किनारे खड़े करने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को भी इस बारे कई बार अवगत करवाया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App