कालाअंब से गायब हुई युवतियां

By: Jul 29th, 2017 12:02 am

दो सगी बहनों संग तीसरी युवती का कोई सुराग नहीं

नारायणगढ़— कालाअंब के औद्योगिक क्षेत्र से दो सगी बहनों व भतीजी के गायब होने का मामला तूल पकड़ गया है। एक निजी दवाई फैक्टरी में काम करने वाली इन तीनों युवतियों के गुरुवार से गायब होने के पीछे परिजन एक परिचित महिला को दोषी ठहरा रहे हैं, हालांकि इस संदर्भ में गायब हुई युवतियों के परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दे दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी वासी एक परिवार पिछले लंबे समय से कालाअंब में रह रहा था। इस परिवार की दो बहनें व एक भतीजी साढौरा रोड पर स्थित एक निजी दवा फैक्टरी में लंबे समय से कार्यरत थीं। परिवार के एक सदस्य लोकेश के मुताबिक ये तीनों युवतियां गुरुवार की सुबह फैक्टरी के तय समय लगभग साढ़े आठ बजे फैक्टरी पहुंच गईं, लेकिन वहां उन्हें ठेकेदार ने यह कहकर घर वापस भेज दिया कि आज छुट्टी है। बकौल लोकेश ये तीनों वहां से वापस चल दीं, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर भी जब इन तीनों युवतियों का कोई सुराग नहीं लगा। साथ ही यह भी सूचना मिली है कि किराए पर रहने वाली एक महिला इन तीनों युवतियों के साथ देखी गई है। परिजनों ने इसी आधार पर किराये पर रह चुकी युवती संजू के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App