कालेज में 20 तक लें दाखिला

By: Jul 16th, 2017 12:15 am

कई कंपार्टमेंट वाले छात्रों को एडमिशन न मिलने पर एचपीयू का फैसला

newsशिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश के उन हजारों छात्रों, जो कालेजों में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं, के लिए एक बार फिर कालेजों को प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने मंजूरी देते हुए विवि से संबद्ध सभी महाविद्यालयों को यूजी स्तर पर प्रवेश देने के लिए प्रवेश तिथि 20 जुलाई तक बढ़ा दी है। विवि की ओर से प्रदेश के 12 हजार से अधिक छात्रों के प्रवेश की तिथि बढ़ाकर प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। प्रदेश में जमा दो के हजारों ऐसे छात्र हैं, जिन्हें कंपार्टमेंट के चलते रूसा के नियमों के तहत कालेजों में प्रवेश का मौका नहीं मिला था। छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम तय समय पर घोषित न होने के चलते छात्रों को 11 जुलाई तक प्रवेश का मौका कालेजों में नहीं मिल पाया था। प्रदेश में 17286 छात्रों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी, जिसमें से 12964 छात्रों ने यह परीक्षा पास भी कर ली है, लेकिन कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के एक दिन बाद शिक्षा बोर्ड की ओर से कंमार्टमेंट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणाम तो घोषित हो गया, लेकिन यह छात्र प्रवेश से वंचित रह गए। अब विवि ने इन्हीं हजारों छात्रों को राहत देने के लिए प्रवेश की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ा दी है। इस संबंध में एचपीयू कुलपति, आचार्य राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कालेजों में प्रवेश की तिथि इसलिए बढ़ा दी गई है, क्योंकि शिक्षा बोर्ड की दस जमा दो की अनुपूरक परीक्षाओं के परिणाम देरी से निकलने के कारण कई छात्र निर्धारित तिथि में प्रवेश नहीं ले पाए हैं। इससे पहले भी विवि कुलपति ने कालेजों में प्रवेश तिथि 30 जून से बढ़ाकर 11 जुलाई की थी। कालेजों ने इस तिथि तक छात्रों को प्रवेश देने के बाद सुचारू रूप से कक्षाएं भी शुरू कर दी हैं।

पहले ही भर चुकी हैं ज्यादातर सीटें

विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को राहत देने के लिए प्रवेश की तिथि तो कालेजों में बढ़ा दी है, लेकिन सवाल यह है कि पहले 11 जुलाई तक चली प्रवेश प्रक्रिया के तहत अधिकतर सीटें कालेजों में भर चुकी हैं। ऐसे में इन हजारों छात्रों को प्रवेश कैसे मिलेगा, यह बड़ा सवाल है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App