काशा में बाथरूम-टायलट धड़ाम

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  रामपुर उपमंडल की सबसे दुर्गम पंचायत काशापाट में बारिश ग्रामीणों पर कहर बनकर बरस रही है। बरसात ने लोगो पर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और लोग डर के साये में जीने को मजबूर हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को काशापाट पंचायत के काशा गांव में भारी बारिश के कारण एक बाथरूम और शौचालय ढह गया है। इतना ही नहीं एक तीन मंजिला मकान भी ढहने के कगार पर है, जिसमें नौ कमरे सहित रसोईघर व स्टोर बरसात की चपेट में आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो बरसात ने दस्तक ही दी है और आने वाले समय में तो और भी मुश्किल हो जाएगी। यदि यूं ही बरसात का सिलसिला जारी रहा तो ऐसे में ग्रामीणों को जीवनयापन करने के लिए खासी दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी। काशा गांव के चमन लाल बताते हैं कि शनिवार देर रात को भारी बारिश के कारण गांव में काफी नुकसान हुआ है और लोग भारी बारिश होने के कारण रात भर काफी सहमे हुए थे। काशापाट निवासी चमन लाल, पप्पू, रेल्टूराम, धाऊ देवी का कहना है कि बरसात ने गांव में काफी नुकसान किया है, जहां लोगों के घरों पर खतरा बन गया है, वहीं दूसरी ओर कई ग्रामीणों की जमीन भी भू-स्खलन की चपेट में है। ऐसे में अगर इसी तरह से तेज बारिश आती रही तो आने वाले दिनों में नुकसान बढ़ सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह मौके पर राजस्व से संबंधित कर्मचारियों को भेजकर नुकसान का जायजा लें, ताकि ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिल सके। काशा वार्ड की सदस्य अमृता का कहना है कि तीन ग्रामीणों का नुकसान हुआ है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App