किंकरी देवी पार्क के लिए पहुंचे बैंच

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में बन रहे पार्क को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ में शुक्रवार को खबर प्रकाशित होते ही पार्क के लिए बैंच पहुंच गए।  चार माह से बैंच न लाए जाने के चलते पार्क निर्माण लंबित रहा। संबंधित विभाग के अनुसार एक सप्ताह के भीतर पार्क तैयार हो जाएगा। मार्च में पार्क का ग्राउंड वर्क पूरा होने के बाद यहां लगने वाले बैंच मंगवाने में हुई देरी के चलते अब तक पार्क अधूरा था। बीडीओ संगड़ाह व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार पार्क में लगने वाले चार बैंच लाए जा चुके हैं तथा एक-दो दिन में इनके लगते ही मौजूदा बजट के मुताबिक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। किंकरी देवी पार्क के लिए तीन लाख की मौजूदा राशि जारी करने वाले सांसद वीरेंद्र कश्यप द्वारा 30 जून, 2016 को संगड़ाह में आयोजित एक कार्यक्रम में इसके लिए पांच लाख के अतिरिक्त बजट घोषणा की गई थी। शुक्रवार को अतिरिक्त बजट को लेकर बार-बार फोन करने के बावजूद सांसद कश्यप ने महज इतना कहा कि वह अभी व्यस्त हैं। पार्क के लिए पंचायत द्वारा दी गई 108 में से एक बीघा जमीन पर तकनीकी अड़चने आने के बाद किंकरी देवी के परिजनों द्वारा 421 वर्ग मीटर में बनने वाले इस पार्क के लिए अपनी जमीन दी गई। छह मई को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुओल ओराम तथा सांसद वीरेंद्र कश्यप द्वारा संगड़ाह में पार्क को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व किंकरी देवी के परिजनों से पूछताछ किए जाने के बाद नौ मई को बीडीओ संगड़ाह द्वारा पार्क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2001 में स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित व रानी झांसी की उपाधि से अलंकृत किंकरी देवी को वर्ष 1998 में चीन के बीजिंग में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए भी जाना जाता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App