किन्नर कैलाश को प्रशासन ने कसी कमर

By: Jul 18th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ —  किन्नर कैलाश यात्रा 2017 के सफल आयोजन को सोमवार को किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ ने की। उन्होंने बताया कि किन्नर कैलाश यात्रा पहली से 11 अगस्त तक प्रशासन द्वारा आयोजित की जाएगी। यात्रा के सफल आयोजन हेतु यात्रा कमेटी का गठन किया गया। इसका नेतृत्व उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र कुमार द्वारा संचारित किया जाएगा। इस कमेटी में वन विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, गृहरक्षक, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग शामिल है। श्री लट्ठ ने बताया कि यात्रियों का पंजीकरण तथा स्वास्थ्य जांच तांगलिंग में की जाएगी । उन्होंने बताया कि यात्रियों को स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु लगभग 75 हजार रुपए की लागत से अस्थायी पाइपलाइन बिछाई गई है । उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने का जिम्मा पुलिस उप अधीक्षक रिकांगपिओ किन्नौर को दिया गया है और श्रद्धालुओं के लिए भंडारा विभिन्न निजी संस्थाओं एवं भारतीय सेना द्वारा लगाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि गणेश पार्क में वन विभाग द्वारा निर्मित सराय भवन में यात्रियों को कंबल उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओ से यात्रा के दौरान सफाई बनाएं रखने तथा स्वस्थ लोगों को ही यात्रा पर जाने का  विशेष अनुरोध किया । बैठक में उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विशाल जसवाल व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App