किन्नौर से गायब होंगे बिजली कट

By: Jul 24th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ  —  किन्नौर जिला में अब सर्दियों के दौरान होने वाली बर्फबारी से उत्पन्न बिजली कट की समस्या नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किन्नौर प्रवास के दौरान करीब 40 करोड़ की लागत से निर्मित 220, 66 व 22 केवी लाइन बोगटू सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री से बोगटू सब-स्टेशन में गले बटन को दबा कर 220, 66 व 22 केबी लाइन सब स्टेशनों का शुभारंभ किया। इस सब-स्टेशन के निर्माण होने से किन्नौर जिला को कुनिहार ग्रांट से सीधी टावरों के द्वारा बिजली आपूर्ति होने के साथ-साथ जिला किन्नौर के छोटी परियोजना विशेष कर काशंग परियोजना, शौंग परियोजना, तांगलिंग परियाजना, बु्रआ परियोजना से सीधी विद्युत सप्लाई इस सब-स्टेशन में की जाएगी। बोगटू सब-स्टशेन से ही किन्नौर जिला के अधिकांश क्षेत्र जैसे जिला मुख्यालय रिकांगपिओ, कल्पा, रोगी, पवारी, तांगलिंग, बारंग, पूर्वनी, पांगी, रारंग, रिब्बा, स्कीबा, ठंगी, मूरंग, कुनो-चारंग, स्पीलो, लाबरंग, कानम, नेसंग, जंगी, लिप्पा, पूह, डूबलिंग, नामज्ञा, खाब, यंगथंग, लियो, हांगो, चुलिंग, नाको, मालिंग, चांगो, सुमारा, षलखर सहित स्पीति क्षेत्र को बिजली आपूर्ति की जाएगी। बताया जाता है कि किन्नौर व स्पीति क्षेत्र स्नो बाउंड क्षेत्र होने के कारण सर्दियों के दिनों में बिजली की तारें सहित खंभों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को बिजली की खासी असुविधा उठानी पड़ती थी। प्रदेश सरकार द्वारा बोगटू सब-स्टेशन का निर्माण करने के बाद इन क्षेत्रों के लोगों को बिजली कट की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, डीसी किन्नौर डा. एनके लट्ठ, एसडीएम कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र शर्मा, डीएफओ किन्नौर एंजल शर्मा, एमडी एचपीटीसीसी जेपी काल्टा, जीएम एचपीटीसीसी प्रोजेक्ट अनूप धीमान, डीजीएम एचपीटीसीसी प्रोजेक्ट राजेश शर्मा, सीनियर मैनेजर एचपीपीसीसी विकास शर्मा, एसडीओ एचपीपीसीसी विकास सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App