किसानों की दिक्कतें सुलझाएं

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

हलद्वानी  – उत्तराखंड में विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं में गहरी चिंता जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता डा. इंदिरा हृदयेश की अगवाई में पार्टी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और राज्य के विभिन्न जिलों में कर्ज के दबाव में किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या की घटनाओं पर चिंता जताई। नेताओं ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य में पिछले 16 जून से किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है। पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, टिहरी जनपदों में बैंकों एवं साहूकारों के कर्ज के बोझ से दबे किसानों ने या तो आत्महत्या की है या बैंक के वसूली नोटिस मिलने के बाद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि राज्य में किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में अविलंब ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार अपने ‘सबका साथ सबका विकास’ के एजेंडे पर प्रतिबद्ध है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App