कुछ गलत लगा, तभी बदलेगा जीएसटी

By: Jul 20th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की अध्यक्ष वनजा सरना ने कहा है कि जब तक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किसी प्रकार की विसंगति अथवा दरों को अनुचित नहीं पाया जाएगा, तब तक इनमें कोई बदलाव नहीं होगा। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में सुश्री सरना ने कहा कि जहां तक कपड़ा क्षेत्र का सवाल है, यह क्षेत्र पहली मर्तबा कर के दायरे में आया है। इसलिए कोई भी जो पहली बार कर के तहत आएगा, उसे पीड़ा तो होगी। उनका यह बयान कपड़ा क्षेत्र को पांच प्रतिशत के दायरे में लाने की व्यापारियों के मांग के संदर्भ में था। कपड़ा क्षेत्र को जीएसटी में 12 प्रतिशत के दायरे में रखा गया है और कारोबारी इसका विरोध कर रहे हैं। सुश्री सरना ने कहा कि बोर्ड को कपड़ा व्यापारियों के ज्ञापन मिले हैं और उनकी मांगों को देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक विसंगति नहीं पाई जाती अथवा सुधार की जरूरत नहीं होगी, कर की दर में कमी की मांग को  पूरा नहीं किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App