कुछ जानते हैं तो सीबीआई को बताएं

By: Jul 25th, 2017 12:04 am

शिरगुली पहुंचे धूमल का लोगों से आह्वान, पीडि़त परिजनों को मदद का आश्वासन

newsठियोग— नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बिटिया प्रकरण की सीबीआई जांच शुरू हो गई है।  उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस घटना के बारे में वे अगर कुछ भी जानते हैं तो सीबीआई को जरूर बताएं, ताकि दोषियों  को सजा मिल सके।  सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री  ने बिटिया के परिजनों से मुलाकात करके उनके घर शिरगुली जाकर संवेदनाएं प्रकट कीं और  मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रेम कुमार धूमल बेहद ही भावुक भी हो गए और परिजनों से कहा कि जिस तरह से सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में बिटिया प्रकरण का मुद्दा उठाया, उसके लिए वह उनके अभारी हैं।  इस दौरान उनके साथ चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा, राजीव बिंदल,  नरेंद्र बरागटा, जिला महासू के अध्यक्ष अजय श्याम,  चंद्रमोहन ठाकुर, पुरुषोत्तम गुलेरिया के अलावा कई अन्य भाजपा नेता शामिल थे।   उसके कारण देवभूमि शर्मसार हुई है। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं तो एसआईटी की जांच में कोताही हुई है, लेकिन अब सीबीआई आ गई है तो कुछ न कुछ सामने आकर ही रहेगा। धूमल ने कहा कि छात्रा को जल्द से जल्द इनसाफ दिलाया जाएगा और हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलतियों की वजस से मामला उलझ गया है। धूमल ने लौटते समय सैंज में चाय पी। हालांकि पहले चर्चा यह भी थी ठियोग में धूमल पत्रकारों को भी इसी मुद्दों को लेकर संबोधित करेंगे, लेकिन मुद्दे को राजनीतिक रूप न देने को लेकर उन्होंने खुद प्रेस वार्ता करने से मना कर दिया है।

सीएम दें इस्तीफा वरना जलेंगे पुतले

शिमला—नेतापक्ष प्रेम कुमार धूमल ने चेतावनी दी है कि यदि 26 जुलाई तक मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो राज्य के 7479 पोलिंग बूथों पर धरने दिए जाएंगे और उनके पुतले फूंकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस सरकार से अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होंने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि छात्रा के परिजनों के साथ वहां के लोग सरकार पर से विश्वास पूरी तरह से खो चुके हैं। विपक्ष के नेता ने उन कांग्रेसी विधायकों का भी स्वागत किया है, जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस मामले में सीएम को हटाने की मांग अपनी पार्टी से की। धूमल ने कहा कि यह मामला राजनीति का नहीं बल्कि इंसानियत का है ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App