कुदरत के कहर से हिला जापान

By: Jul 8th, 2017 12:05 am

भारी बारिश से 80 हजार लोग बेघर, छह की मौत

newsअसाकुरा— जापान के फुकुओका में भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन से शुक्रवार को छह लोगों की मौत हो गई और 80 हजार लोग बेघर हो गए। मौसम विभाग ने और बारिश तथा उसके कारण भू-स्खलन की चेतावनी जारी की है। भू-स्खलन के बाद मलबों का तेज बहाव होने से हजारों राहतकर्मियों को बचाव कार्य करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक क्युशु द्वीप के दक्षिण पश्चिम इलाके में स्थित फुकुओका के एक हिस्से में पिछले 48 घंटों से लेकर गुरुवार मध्य रात्रि तक 593 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि यह जुलाई में होने वाली सामान्य बारिश से अधिक है। क्युशु के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश जारी है। हालांकि बारिश की आपात चेतावनी हटा ली गई है। अधिकारियों ने बताया बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है और 22 अन्य लापता हैं। अस्सी हजार लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया, जिनमें से 40 हजार लोगों को तेज बारिश के बीच सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके अलावा हजारों अन्य लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है। असाकुरा के निवासी सुमी उमेयो ने कहा कि शुरू में बारिश उतनी तेज नहीं थी, लेकिन देखते ही देखते काफी तेज बारिश होने लगी। हमने जब बाहर देखा तो सड़कें नदियों में तबदील हो चुकी थीं। भू-स्खलन के कारण फंसे सैकड़ों लोगों तक पहुंचने में करीब 12300 सैनिकों, पुलिसकर्मियों और अग्निशमनकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। राहत और बचाव दलों को पानी के साथ आए कीचड़ और टूटी लकडि़यों के बीच लोगों का बचाव करने में कठिनाइयां हो रही थीं।

 

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App