कुल्लू में ब्यास में गिरी कार, चार की मौत

By: Jul 24th, 2017 12:15 am

newsकुल्लू – मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे पर वैष्णो देवी मंदिर बाशिंग के पास एक कार अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरी, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर जोनल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि अन्य तीन को ढूंढने के लिए प्रशासन की ओर से सर्च आपरेशन शुरू किया गया है,जो कि खबर लिखे जाने तक जारी था। बता दें कि जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां पर दुर्घटना होने का बहुत ही कम अंदेशा रहता है, लेकिन गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर दों पैरापिट के बीच में से होते हुए सीधी ब्यास नदी में समा गई। शनिवार रात कुल्लू में हुई भारी बारिश के चलते ब्यास नदी रौद्र रूप धारण किए हुए है, जिस कारण दो महिलाएं व एक बच्चे का शव फिलहाल बरामद नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम के समय मनाली-चंडीगढ़ एनएच से सटे गांव डाहलूनाला क्षेत्र के लोग एक कार में सवार होकर कुल्लू से घर की तरफ जा रहे थे। जब कार वैष्णो माता मंदिर के पास पहुंची तो वहां पर चालक गाड़ी को मोड़ने लगा, लेकिन यहां पर चालक नियत्रंण खो बैठा और कार सीधी ब्यास नदी में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल विभाग की क्रेन को तुरंत मंगवाया और ब्यास नदी के बीचोंबीच फंसी कार को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान छेड़ा, लेकिन इस कार में सवार चार लोगों में से तीन लोग ब्यास में बह गए थे। बताया जा रहा कि कार में दो महिलाएं एक बच्चा तथा एक व्यक्ति सवार था, जिनमें से व्यक्ति का ही शव कार में फंसा हुआ मिला। बरामद शव की पहचान किशन चंद (37)निवासी डोहलूनाला के रूप में हुई है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से एक शव मिला है, जिसको पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सोमवार को भी सर्च आपरेशन जारी रहेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App