कैथल में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

बिजली ट्रांसफार्मर करते थे चोरी, शातिरों से चोरी का सामान पकड़ा

कैथल – बिजली ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के तीन सदस्यों से पुलिस रिमांड के दौरान सीआईए-वन पुलिस द्वारा पांच  ट्रांसफार्मर तोड़ने के मामलों को सुलझाते हुए वारदातों में प्रयुक्त बोलेरो पीकअप गाड़ी, ट्रांसफार्मर तोड़ने में प्रयुक्त औजार तथा चोरीशुदा तांबा तार व लोहे की पत्तियां व अन्य सामान बरामद कर लिया गया। तीनों आरोपी न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर महाबीर की अगवाई में एएसआई बिलाशा राम, हैडकांस्टेबल रघबीर व एचसी जसबीर सिंह की टीम द्वारा पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी विक्की व बजिंद्र निवासीगण खरक मंगोली गेट नं.-तीन पुराना पंचकूला तथा सुनील चौहान निवासी सापाह थाना गोपालपुर बिहार से व्यापक पूछताछ की गई। तीनों आरोपी सीआईए पुलिस द्वारा 18 जुलाई को सीवन बाईपास से रात्रि समय गिरफ्तार किए गए थे, जो किसी वारदात को अंजाम देने की ताक में थे। आरोपियों ने कबूला कि 13 जून की रात उन्होंने पट्टी कायस्थ सेठ कैथल स्थित 20 केवी, ट्रांसफार्मर को तोड़ने के अतिरिक्त इसी रात प्यौदा क्षेत्र में किसान खजाना राम व सुरजभान निवासीगण प्यौदा के ट्रांसफार्मर तोड़कर बहुमूल्य सामान चुराया था। इसी गिरोह द्वारा 21 जून की रात ग्यौंग निवासी जयपाल तथा विवेक के खेत में भी इसी प्रकार वारदात को अंजाम दिया गया था। एसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जा से चोरीशुदा बहुमूल्य तांबे की तारें, लोहे की पत्तियों सहित अन्य सामान तथा ट्रांसफार्मर तोड़ने में प्रयुक्त उपकरण व बोलेरो पिकअप गाड़ी कब्जा कर पुलिस ने ले ली।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App