कॉमेडियन ख्याली ने लोटपोट किए लोग

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

यमुनानगर – हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वर्ण जयंती आयोजन प्राधिकरण व कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा स्थानीय डीएवी गर्ल्ज कालेज में मोटिवेशनल कॉमेडी शो का आयोजन किया गया, जिसमें टीवी फिल्म आर्टिस्ट कॉमेडियन ख्याली व अन्य कलाकारों द्वारा कॉमेडी के साथ-साथ हरियाणवी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। तीन घंटे से भी अधिक समय चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों दर्शकों ने आनंद उठाया और सभी दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। इस मोटिवेशनल कॉमेडी शो में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कॉमेडियन ख्याली व उसके साथी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। मोटिवेशनल कॉमेडी शो की शुरुआत हरको फैड के चेयरमैन रामेशवर चौहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र खदरी,   राजेश सपरा, सुमित गुप्ता व डा. विभा गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया। मोटिवेशनल कॉमेडी शो में स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गत पहली नवंबर 2016 से 31 अक्तूबर 2017 तक प्रदेश के सभी भागों में भिन्न-भिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश की जनता अपनी संस्कृति से रू-ब-रू हो सके। इस अवसर पर रामेश्वर चौहान, महेंद्र खदरी, भारत भूषण कौशिक, राजेश सपरा, सुमित गुप्ता, रमेश गुप्ता, अमित शर्मा, संगीता सिंघल, डा. विभा गुप्ता व अन्य प्रोफेसर, स्वर्ण सिंह जंजोटर व मनोज पांडेय सहित कालेज की छात्राएं व महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App