कोटखाई..पुलिस हिरासत में हत्या पर हंगामा

By: Jul 20th, 2017 12:10 am

news newsघुमारवीं —  कोटखाई में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप व उसकी हत्या मामले में गुस्साई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं इकाई ने बुधवार को कालेज में आक्रोश रैली निकाली। रैली में कालेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान एकत्रित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार तथा प्रशासन को बिना भेदभाव तथा बिना राजनीतिक हस्तक्षेप से काम करने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं इकाई के सचिव अंकित का कहना है कि एक ओर तो पुलिस प्रशासन सही दोषियों को नहीं पकड़ पा रही और दूसरी तरफ  कैद में एक नेपाली की हत्या की गई। इसकी इस अपराध में संलिप्तता है और संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में बढ़ते जन आक्रोश से अनजान है और उसको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि सरकार एक तरह सीबीआई जांच की सिफारिश करती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस को सही ढंग से काम करने से रोक रही है । एबीवीपी मांग करती है कि पुलिस प्रशासन और सरकार बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप से नशा कारोबारियों का असली चेहरा बेनकाब करें।

प्रदेश में बहू-बेटियां सेफ नहीं

 घुमारवीं —  पुलिस थाने में हुई हत्या से यह साबित हो गया है कि प्रदेश में किस प्रकार आरोपों को मिटाने के लिए प्रभावशाली लोग किसी भी सीमा तक जाने को तैयार हैं। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि थाने के अंदर घटी घटना साबित करती है कि प्रदेश में आज बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नही हैं और उनके हक में आवाज उठाने वाले लोगों के ऊपर कोटखाई में पुलिस द्वारा किया लाठीचार्ज यह बताता है  कि इस देश में पुलिस और प्रशासन भारी दबाव में काम कर रहा है। प्रदेश में यह घटना साबित करती है कि प्रदेश में वन माफिया, भू-माफिया, नशा माफिया तथा ट्रांसफर माफिया कांग्रेस सरकार के संरक्षण में चल रहा है। उन्होंने कहा जिस प्रकार पुलिस द्वारा कोटखाई में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चाहे कोटखाई की घटना हो या बिलासपुर के देहलवी गांव की छह वर्षीय बच्ची के साथ किए दुष्कर्म जैसे घटनाओं को सरकारी तंत्र पैसे देकर दबाने में लगा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आक्रोश जताते हुए कहा कि घुमारवीं के देहलवी गांव की छह वर्षीय बच्ची के साथ घटी घटना से परिवार अभी भी सदमे में है और आज तक प्रशासन की तरफ  से कोई भी अधिकारी परिवार को सांत्वना देने नहीं आया है। स्थानीय पुलिस पीडि़त परिवार को डरा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुडि़या मर्डर केस में आज जेल के भीतर ही एक आरोपी की हत्या हो गई उससे पुलिस कार्यप्रणाली पर जो सवाल उठ रहे थे और ज्यादा पुख्ता हो रहे हैं। इससे ज्यादा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि पुलिस थाने में इस घटना का मुख्य आरोपी बता रही थी, उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर शिमला के साथ-साथ पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ  आंदोलन छेड़ेगी और सरकार के कामों को उजागर करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App