कोटखाई हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच

By: Jul 14th, 2017 7:25 pm

newsशिमला, कुल्लू – कोटखाई में 15 वर्षीय छात्रा से बलात्कार के बाद हत्या के मामले में ठियोग व कोटखाई सहित पूरे प्रदेश में उबले जनाक्रोश व जन भावनाओं को देखते हुए हिमाचल सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुल्लू दौरे से लौटते ही शुक्रवार को यह निर्णय लिया। इस बलात्कार व हत्या के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तथा सभी संशयों को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने इस मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्णय लिया है। यह जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुल्लू के दो दिवसीय दौरे से आकर पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद दी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पकड़े गए आरोपी उनके मामा या चाचा नहीं हैं कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है। आरोपी चाहे हाईप्रोफाइल ही क्यों न हो, लेकिन अगर किसी ने अपराध किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने कहा कि मामले के प्रकाश में आने के बाद एक उच्च स्तरीय दल जांच के लिए गठित किया गया था। इस जांच पड़ताल में पुलिस का एक दल डीजीपी के नेतृत्व में शामिल था। छात्रा के बलात्कार व हत्या मामले ने देवभूमि के लोगों की भावनाओं को हिला कर रख दिया है। विशेष जांच दल की जांच पड़ताल के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें शिमला लाने के दौरान पहले से ताक में बैठे एक संगठित समूह ने पुलिस काफिले पर हमला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ठियोग में मचाए गए उपद्रव व सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान की घटना के पीछे राजनीतिक उद्देश्य निहित है। इस मामले में छात्रा के परिवार के साथ संवेदना जताने की बजाय मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है, ताकि किसी के भी दिमाग में किसी तरह का संशय न रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App