क्लास फोर की आंसर शीट ऑनलाइन

By: Jul 18th, 2017 12:02 am

देहरादून में सीएम ने की शुरुआत, परीक्षा में नहीं होगा घपला

देहरादून — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सोमवार को विधानसभा में राज्य में समूह ‘ग’ की भर्तियों में पारदर्शिता के लिए एक महत्त्वपूर्ण एवं अभिनव पहल का शुभारंभ किया। उत्तराखंड राज्य में समूह ‘ग’ की सेवाओं में भर्ती के लिए प्रथम बार यह कदम उठाया गया है। अब भविष्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सभी परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम निकाले जाने के साथ ही सभी अभ्यर्थियों की मूल ओएमआर शीट की स्कैन प्रति भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। अभ्यर्थी अपनी जन्मतिथि व अनुक्रमांक डालकर मूल ओएमआर शीट की स्कैन प्रति देख सकेंगे, जिसके आधार पर संबंधित परीक्षा का परिणाम निकाला गया है। इसके पहले 21 मई, 2017 से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रथम बार प्रदेश में तीन प्रतियों वाली मूल ओएमआर शीट का उपयोग प्रारंभ किया गया था। इनमें प्रथम, मूल ओएमआर शीट गुलाबी रंग की है। यह परीक्षा परिणाम निकालने के लिए उपयोग में लाई जाती है। द्वितीय प्रति नारंगी रंग की है व यह प्रति परीक्षा केंद्र से सीधे कोषागार जाती है व कोषागार में ही संबंधित पदों की अंतिम नियुक्ति हो जाने तक रखी जा रही है। तृतीय प्रति हरे रंग की है व इसे अभ्यर्थी परीक्षा के उपरांत अपने साथ ले जाते हैं। राज्य सरकार के इस निर्णय से अभ्यर्थी परीक्षा के दिन ले गई ओएमआर शीट तथा मूल ओएमआर शीट का मिलान कर यह सुनिश्चित कर सकेगा कि उसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत, आयोग के अध्यक्ष एस राजू, दिवान सिंह भैसोड़ा, महेश चंद्र, आयोग के सचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त नियंत्रक व अनुसचिव सहित आयोग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App