गलोड़ लूट के आरोपी गिरफ्तार

By: Jul 18th, 2017 12:05 am

बिझड़ी —  उपमंडल बड़सर के तहत गलोड़ क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। लोगों की मदद से पुलिस ने चोरी करने के कुछ ही घंटों बाद चोरों को दबोच लिया है। चोरी किया गया सामान भी उनसे बरामद कर लिया गया है। बताते चलें कि पुलिस चौकी गलोड़ को फोन के माध्यम से  सूचना मिली की कुछ लोग जंगल में तार आदि जला रहे हैं तथा वे स्थानीय निवासी भी नहीं लग रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अपनी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आता देखकर तार जला रहे लोग अपना सामान समेट कर पंजाब नंबर के थ्री व्हीलर में भाग गए। चोरों को भागता देख चौकी इंचार्ज नें गलोड़ में तैनात होमगार्ड के जवान को लाल रंग के पंजाब नंबर के थ्री व्हीलर को रोकने के लिए कहा। जैसे ही थ्री व्हीलर गलोड़ में पहुंचा, तो उसे रुकवा कर उसमें सवार लोगों को धर दबोचा गया। इसके बाद रविवार के दिन ही गलोड़ के बाहल गांव की नीलम कुमारी पत्नी राकेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की उसके घर से दिनदहाड़े चोर लाखों का सामना ले उड़े हैं। नीलम ने बताया कि वह अपनी बेटी के स्कूल में एडमिशन के सिलसिले में गई हुई थी कि पीछे से चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। चोरी हुए सामान में 42 इंच की  एलईडी, लैपटॉप, चांदी के गहने तथा कुछ सिक्के शामिल हैं। बहरहाल  पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार  किया है। गिरफ्तार हुए इन लोगों के नाम साहिद खान निवासी गाजियाबाद, रइस खान निवासी सहारनपुर, अजीम निवासी सहारनपुर हैं। बड़सर एसएचओ जैनंद शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज करके आगामी छानबीन की जा रही है।

संस्थान की छात्रा की मौत से गमगीन

हमीरपुर- करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों व समस्त कर्मचारियों ने  विवि. की एमटेक की छात्रा प्रवीण कुमारी की आकस्मिक मृत्यु पर शौक सभा आयोजित की। सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App