गीत-संगीत-लोक नृत्य किन्नौर की पहचान

By: Jul 3rd, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ  —  युवा सेवाएं एवं खेल विभाग किन्नौर व ग्राम पंचायत कल्पा के संयुक्त तत्त्वावधान से कल्पा में एकदिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया । इसमें जिला स्तरीय पारंपरिक वाद्य यंत्र वाद्यन, गायन व लोक नृत्य प्रगियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह का समापन प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिहं नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि गीत, संगीत व लोक नृत्य किन्नौर कि पहचान है। इस युवा उत्सव में जिला के 18 क्लबों के सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक लोक नृत्य, लोक गायन व वाद्य यंत्र वाद्यन प्रतियोगिताओं  में भाग लिया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम टीटीसी चांगो, द्वितीय दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब कोठी व तृतीय दुर्गा क्लब उरनी, लोक गायन प्रतियोगिता में दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब कोठी ने प्रथम, एनवाईसी पानवी ने द्वितीय, दुर्गा क्लब उरनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि वाद्य यंत्र वाद्यन प्रतियोगिता में प्रथम एनवाईसी पानवी, द्वितीय शेशेरिंग नागस क्लब पांगी व दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब कोठी तीसरे स्थान पर रहे । जगत सिंह नेगी ने उत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले क्लबों को नकद पुरस्कार के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी  क्लबों को दस-दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा   की ।

इससे पूर्व विधानसभा

उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने कल्पा के तितलीखोना में 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित बहु-उद्देश्यीय भवन का उद्घाटन किया व कल्पा में 83 लाख 75 हजार रुपए  की लागत से बनने वाली पांच किलोमीटर कंडा संपर्क सड़क का शिलान्यास तथा कल्पा में ही आइस स्केटिंग रिंक के पास लगभग 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बहु-उद्देश्यीय भवन का भी शिलान्यास  किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App