गीत-संगीत से सरकार की योजनाओं का बखान

By: Jul 19th, 2017 12:01 am

कुल्लू –  प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने गत दिनों आनी विधानसभा क्षेत्र के तवार व निरमंड पंचायत में लोक गीतों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान चूड़ेश्वर कलामंच सिरमौर के कलाकारों ने चार साल बेमिसाल के माध्यम से उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया। तवार पंचायत प्रधान निर्मला देवी, सचिव धर्म चंद, निरमंड पंचायत प्रधान जानका देवी, प्रधान व्यापार मंडल विदेश शर्मा, प्रधान ग्राम सुधार समिति देवराज कश्यप व अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। इसी प्रकार का जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर एक कार्यक्रम मंगलवार को आनी विधानसभा क्षेत्र की भालसी व निशानी पंचायतों में आयोजित किया गया। कलाकारों ने जोगिंद्र हाबी, रामलाल, गोपाल सिंह, रमेश कुमार, चमन लाल, मनमोहन सिंह, मुकेश कुमार, कृष्ण, सरोज, हीना, अनु चौहान ने नंबरदार का स्वांग के माध्यम से स्कूली बच्चों को मुफ्त यात्राएं मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाएं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर भालसी के प्रधान विदेश कुमार, सचिव पंचायत नवल किशोर व ग्रामीणों ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App