गुंघलों में करंट से झुलसी तीन भैंसें

By: Jul 19th, 2017 12:10 am

newsपांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के धौलाकुआं विद्युत उपमंडल के तहत गुंघलों गांव में एक व्यक्ति की तीन भैंसों को करंट लग गया है। इस हादसे में एक भैंस की हालत गंभीर बनी हुई है। पीडि़त मवेशी मालिक के मुताबिक यह हादसा विद्युत बोर्ड की लापरवाही के कारण हुआ है, जिसके बाद उसने विभाग के सहायक अभियंता को घटना की सूचना देकर भैंसों का उपचार और मुआवजे की मांग की है। जानकारी के मुताबिक पीडि़त मवेशी मालिक आज्ञा राम का कहना है कि करीब छह माह पूर्व विद्युत बोर्ड ने उसकी गौशाला के पास पोल लगाया, जिसमें 33 केवी बिजली की लाइन बिछाई गई। मंगलवार सुबह अचानक ही उस पोल पर लाइन में बड़े जोर का धमाका हुआ और फ्लेशिंग हुई। तारें नीचे गिर गई और उसकी तीन भैंसों को करंट लग गया। इससे एक भैंस की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पीडि़त किसान ने विभाग से मौका देखकर भैंसों के उपचार के लिए मुआवजा और विद्युत लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने लाइन की व्यवस्था पुख्ता करने की भी मांग की है, ताकि उन्हें फिर से कोई नुकसान न हो। उधर, इस बारे विद्युत बोर्ड उपमंडल धौलाकुआं के सहायक अभियंता संजीव गुप्ता ने बताया कि मौके पर कनिष्ठ अभियंता को भेजा गया है। भैंसों के उपचार के लिए दवाई इत्यादि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दे दी है। जांच की जाएगी कि इतनी ऊंची लाइन में करंट कैसे आ गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App