गुम्मा नमक खान पर सुस्ती

By: Jul 3rd, 2017 12:01 am

औपचारिकताएं पूरी, पर कंपनी शुरू नहीं कर रही काम

शिमला – सालों से मंडी जिला की सियासत का एक अहम मुद्दा रही गुम्मा की नमक खान अभी भी हिचकोले खा रही है। कोई भी सरकार आए, गुम्मा की नमक खान को शुरू करने की बात मंडी की राजनीति में जरूर की जाती है। संसद के चुनाव में भी यह मुद्दा जोर-शोर से गूंजा था और तब वहां के सांसद ने दिल्ली में सरकार बनने के बाद यहां पर गुम्मा की नमक खान शुरू करने का वादा किया था। आज दिल्ली की सरकार बने भी तीन साल हो गए और यहां प्रदेश की सरकार का भी आखिरी दौर है बावजूद इसके गुम्मा नमक खान का काम आगे नहीं बढ़ पाया है। प्रदेश सरकार ने यहां नमक तैयार करने के लिए हिंदोस्तान साल्ट नामक कंपनी को जमीन भी दे दी है और उसके लिए जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवा दिए हैं। कंपनी के साथ समझौते भी हो चुके हैं, लेकिन नमक तैयार नहीं हो सका है। बताया जाता है कि कंपनी बाहर से उपकरणों को मंगवाने में समय लगा रही है, वहीं इवेपोरेशन प्रक्रिया को लेकर कुछ मामला अटका हुआ है। नमक सॉल्यूशन और इवेपोरेशन के मामले को आगे नहीं बढ़ाया जा सका है। प्रदेश के अधिकारी जब इस बारे में पता करते हैं तो मशीनें न आने की बात कही जाती है और यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा है। कुल मिलाकर यह कहें कि गुम्मा की नमक खान केवल और केवल राजनीतिक मुद्दा ही बनकर रह गई है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। कांग्रेस और भाजपा दोनों दल इस मसले को हर चुनाव में भुनाने की कोशिश करते हैं, क्योंकि इससे कई परिवारों का रोजगार जुड़ा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App