गुल्लरवाला ने पीटे धखडुमाजरा-हैवल इंडिया

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के निकटवर्ती गुल्लरवाला में आयोजित ओपन क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट के प्रथम मैचों में गुल्लरवाला ने धखड़ुमाजरा को व हैवल इंडिया ने टैंपल पैकेजिंग को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। यूथ क्लब गुल्लरवाला द्वारा आयोजित समारोह के मुख्यातिथि भाजपा नेता हंसराज चंदेल ने खिलाडि़यों को परिचय करने के बाद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने आयोजकों को 5100 रुपए की राशि भी मौके पर दी। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं को होना जरूरी है। इससे उन प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को भी आगे आने का मौका मिलता है जो किसी कारण से अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाए। प्रथम मैच गुल्लरवाला व धखड़ुमाजरा के बीच हुआ। गुल्लरवाला ने टॉस जीतकर बल्लेवाजी करते हुए 75 रन का स्कोर विपक्षी टीम के सम्मुख रखा। जबाव में धखड़ुमाजरा की टीम चौथे ओवर में 33 रन पर आल आउट हो गई। दर्शन सिंह को मैन ऑफ  दि मैच का आवार्ड मिला। इसी तरह एक अन्य मैच में हैवल इंडिया की टीम ने टैंपल उद्योग की टीम को हरायाए जिसमें टैंपल उद्योग ने टॅस जीतकर बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित पांच ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए। जवाब में हैवल इंडिया की टीम ने दो विकेट के नुक्सान पर चौथे ओवर में 34 रन बनाकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। आयोजक गोगी गुज्जर व विक्की गुज्जर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं। कप जीतने वाली विजेता टीम को 11 हजार तथा उपविजेता को 71 सौ रुपए दिए जाएंगे। वाइस चेयरमैन तरसेम चौधरी व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जेई ने आयोजकों को 11-11 सौ रुपए मौके पर दिए। इस मौके पर हंसराज चंदेल के साथ थाना पंचायत के प्रधान तरसेम चौधरी, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजिंद्र सिंह झल्लाए वाइस चेयरमैन तरसेम चौधरी, सुरेश जेई, रविद्र सिंह, प्रकाश ठाकुर, महेंद्र सिंह, सुखविंद्र सिंह, बिल्ला, पप्पी, सोनू, सूक्खा, अमरीक, लाडीए गोगीए विक्की, कुलविंद्र, लक्की, मिंटू, दर्शन सिंह, हरविंद्र दीपू, जस्सी, विनोद, विक्की, साहिल व दीपा ने भाग लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App