ग्वालटिक्कर के विकास को दिए 14 लाख

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

पालमपुर —  विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने रविवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पालमपुर हलके की ग्राम पंचायत ग्वालटिक्कर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि ग्वालटिक्कर पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों के लिए अब तक 14 लाख रुपए जारी किए गए हैं और शेष विकास कार्यों के लिए भी धनराशि  का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से वे हलके के प्रत्येक पंचायत का दौरा स्वयं कर पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला मंडल भवन कंड के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में तीन अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बोहल मंदिर और पंचायत को सोलर लाइट्स तथा वर्षाशालिका निर्माण की घोषणा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को कंड से ग्वालटिक्कर तक अक्तूबर माह से टायरिंग करने तथा आईपीएच विभाग को क्षेत्र की पुरानी पेयजल पाइपों को बदलने के आदेश दिए, जिससे लोगों को सुचारू पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ग्वालटिक्कर के लिए आयुर्वेदिक औषधालय भी स्वीकृत किया गया है। मुख्य सड़क से टिक्कर गांव तक सड़क को भी पक्का करवाने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके। इससे पहले गुरु  पूर्णिमा के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कंडवाड़ी स्थित महाअवतार मेडिटेशन ट्रस्ट आश्रम में आयोजित यज्ञ में भाग लिया और बावा योगीराज अमरज्योति से आशीर्वाद प्राप्त किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App