चंबा कालेज में मेधावी सम्मानित

By: Jul 12th, 2017 12:05 am

चंबा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चंबा इकाई ने संगठन के स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्थापना दिवस के मौके पर परिषद की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ सहयोगी देविंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के दौरान परिषद की ओर से कालेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की रस्म देविंद्र शर्मा ने अदा की। मुख्यातिथि देविंद्र शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना नौ जुलाई 1949 को हुई थी। परिषद स्थापना के बाद से ही छात्र हित को लेकर संघर्षरत है। परिणामस्वरूप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्व के सबसे बडे़ छात्र संगठन होने का तमगा हासिल किया है। अकेले भारत में ही विद्यार्थी परिषद के पचास लाख से अधिक सदस्य हैं। देविंद्र शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम के दौरान विघार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अरुण वर्मा ने उपस्थित छात्रों को संगठन की विचारधारा से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी संगठन है, जोकि शिक्षण संस्थानों में छात्रों व युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत कर रहा है। इससे पहले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों में परचे और मिठाइयां भी बांटीं। कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष रिंकू भारद्वाज, इकाई मंत्री भूपिंद्र, बिंदु, चैन, महक, मंजु, शशि, पंकज, बुद्धिप्रकाश व इशरत सहित करीब 169 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App