चंबा को करोड़ों के मिंजर ‘गिफ्ट’

By: Jul 31st, 2017 12:07 am

newsचंबा – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को चंबा प्रवास के पहले दिन करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का लोकापर्ण कर जनता के सुपुर्द किया। मुख्यमंत्री ने दोपहर बाद चौगान में गद्दी समुदाय के सामूहिक डंडारस नृत्य और कुश्ती के मुकाबले देखने का लुत्फ भी उठाया। सांझ पहर मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के समापन मौके पर निकली शोभायात्रा की अगवाई करते हुए रावी नदी में मिंजर विर्सजन की रस्म भी अदा की। मुख्यमंत्री ने बनीखेत में 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पोलटेक्निकल कालेज भवन का लोकार्पण सौगात सौंपने के बाद चंबा का रुख किया। तदोपरांत रविवार को मुख्यमंत्री ने चंबा में सरोल स्थित राजकीय मिलेनियम पोलिटेक्निक संस्थान में 4.37 करोड़ की लागत से निर्मित नए ब्लॉक और 1.70 करोड से निर्मित कार्यशाला ब्लॉक का उद्घाटन करने के बाद राजपुरा में पीर बाबा जमाल शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने चौगान स्थित कला केंद्र के मंच से चंबा- साहो सड़क मार्ग पर कहलाला पुल का उद्घाटन कर जनता के सुपुर्द किया। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का लोकापर्ण करने के उपरांत मिंजर मेले के कार्यक्रमों में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया। इस मौके पर वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानियां, विधायक आशा कुमारी, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य ठाकुर, डीसी सुदेश मोख्टा, एसपी डा. वीरेंद्र तोमर, एसडीएम राहुल चौहान, मार्केट कमेटी चेयरमैन नीरज नैयर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमित भरमौरी, वन निगम के निदेशक केवल सिंह पठानिया व एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App