चंबा में नदी-नाले उफान पर

By: Jul 14th, 2017 12:05 am

चंबा  —  पहाड़ी जिला चंबा में पिछले तीन चार दिन से हो रही रिकार्ड तोड़ बारिश से नदी-नाले उफान पर आ पहुंच गए हैं। हर रोज हो रही बेरहम बारिश से पहाड़ी जिला में विभिन्न स्थानों पर पहाड़ी दरकने व लैंड स्लाइडिंग का खतरा भी बढ़ गया है। लगतार हो रही बारिश से खेत खलिहन पानी से पूरी तरह लबालब हो गए हैं। इसके साथ ही सड़क मार्ग भी तलाब बन गए हैं। लोगों को जना जोखिम में डाल कर गंतव्य पहुंचना पड़ रहा है। पहाड़ी जिला में मई-जून माह में ही विभिन्न विभागों को करोड़ों की चपत लगा चुका मौसम बरसात के पांव रखते ही विलेन बन गया है। पिछले तीन चार दिनों में लोक निर्माण विभाग व आईपीएच को लाखों रुपए की चपत लग चुकी है। कई स्थानों पर बंद हुए सड़क मार्गों दोपहर बाद बहाल किया गया है। मौसम के भयानक रुख को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर लोगों  को नदी नालो के साथ बांध के नजदीक न जाने की सलाह दी है। जिला मुख्यालय चंबा से तीसा, सलूणी, लंगेरा, बैरागढ़़, जसौरगढ़, हिमगिरि, भरमौर, होली सिहुंता, चुवाड़ी के अलावा कई लोकल मार्ग रात की बारिश से बहाल होने पर चंबा गुरुवार को निर्धारित रूट की बसे भी समय पर नहीं पहुंच पाई है। जिससे आम जन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। चंबा में बुधवार रात से शुरू हुई बारिश सुबह 10 बजे तक जारी रही। वहीं दोपहरबाद मौसम साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली। उधर मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रों में बादलों के साथ हल्की धूप खिलने की संभावना जताई है। दो दिनों के बाद फिर से मौसम तल्ख तेवर दिखा सकता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App