चिंतपूर्णी में छह लोगों की जेब साफ

By: Jul 27th, 2017 12:10 am

newsचिंतपूर्णी —  धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी मंदिर में सक्रिय जेबकतरों ने श्रद्धालुओं की नाक में दम कर रखा है। बुधवार को भी जेबकतरों ने आधा दर्जन श्रद्धालुओं की जेबों पर डाका डाल एक लाख से अधिक की राशि लूटी है। माता के मंदिर से जेब कटने पर श्रद्धालु कड़वा अनुभव लेकर घरों को लौट रहे हैं। वहीं, इनके शिकार पीडि़त श्रद्धालु मंदिर एवं पुलिस प्रशासन को कोस रहे हैं। उधर, मंदिर अधिकारी प्रेम लाल शर्मा ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे ज्यादा नकदी, कीमती सामान इत्यादि लेकर नहीं आए। बताते चले कि धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में सावन अष्टमी नवरात्र मेले चल रहे है। यहां श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर मंदिर परिसर में सक्रिय जेबकतरे श्रद्धालुओं की जेबें काट रहे है। पिछले दो दिनों में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं ने जेबें कटने और मोबाइल चोरी होने की शिकायत मंदिर कार्यालय में दर्ज करवाई है। सुखदेव सिंह निवासी बठिंडा की जेब से 35 हजार रुपए चोरी हुए हैं। वहीं, पियूष निवासी बरनाला के 46 हजार रुपए, प्रिंस तरनतारण के 15 हजार तथा संजय कुमार निवासी जालंधर के 1600 रुपए, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड गुम होने की शिकायतें दर्ज हुई हैं। पंजाब के हैवोबाल के एक श्रद्धालु बंटी के 20 हजार का मोबाइल चोरी हुआ है। मंदिर परिसर में सक्रिय जेबकतरों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है। पुलिस की नाकामी से चोरों के हौसले भी बुलंद हैं। अभी आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। पुलिस प्रशासन को अतिशीघ्र सक्रिय जेबकतरों की धरपकड़ करनी चाहिए, जिससे अन्य श्रद्धालु इनका शिकार न बन सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App