चिंतपूर्णी में दर्शनों को धक्का-मुक्की

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

चिंतपूर्णी —  सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां छिन्न मस्तिका धाम चिंतपूर्णी दरबार में रविवार को संक्रांति के चलते उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन के हाथ-पांव फूलते नजर आए। मंदिर की मुख्य पौडि़यों पर लाइन व्यवस्था पूरी तरह से धराशायी हो गई। जगह-जगह धक्का-मुक्की का माहौल बना हुआ था। घंटों तक लाइनों में छोटे बच्चे व बुजुर्ग परेशान होते रहे। मुख्य पौडि़यों पर एक दुकानदार अर्जुन की दुकान का शीशा भी टूट गया। मंदिर के वापसी दरबार पर भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ था।  रविवार को लगभग 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी भरी। जालंधर से आए अमित कुमार, मनु इत्यादि ने बताया कि मंदिर प्रशासन को व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिएं। एक ओर तो श्रद्धालु तीन-चार घंटे तक लाइनों में खड़े रहते हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग बैकडोर एंट्री से चंद मिनटों में दर्शन कर रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। उधर, तलवाड़ा बाइपास पर भी बार-बार जाम लगता रहा। कार्यकारी मंदिर अधिकारी रनिया राम ने बताया कि ज्यादा भीड़ के कारण कुछ समस्या हुई है, जिसे शिकायत मिलने पर सुधार दिया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App