चौगान में तिल धरने को जगह नहीं

By: Jul 29th, 2017 12:07 am

मेले में उमड़ी लोगों की भीड़, बढि़या कारोबार से खिले कारोबारियों के चेहरे

newsचंबा – अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान खरीददारी के लिए चौगान में लोगों की भीड़ उमड़ने से शहर गुलजार हो उठा है। लोग चौगान में खरीददारी के साथ खान-पान स्टाल पर पंसदीदा व्यंजन खाने का लुत्फ  उठा रहे हैं। चौगान में उमड़ी भीड़ को देखकर बाहरी राज्यों से आए कारोबारियों के चेहरे खासे खिले दिखे। मेले को लेकर लोगों की आवाजाही बढ़ने से शहर में तिल धरने को जगह नहीं बची है। शुक्रवार को मिंजर मेला आयोजन स्थल लोगों की चहल पहल से काफी गुलजार रहा। देर शाम मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने भी काफी तादाद में लोग कला केंद्र के पंडाल में उमडे़। मिंजर मेले को लेकर उमड़ी भीड़ के कारण तमाम होटल व लाज पैक हो गए हैं। इस कारण बाहर से आने वाले पर्यटकों को ठहरने के लिए आवासीय सुविधा हासिल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को मिंजर मेले के दौरान चौगान में दिन भर लोगों की काफी चहल-पहल रही है। लोगों ने मेले के दौरान सजे व्यापारिक संस्थान में वस्तुओं के भाव-तोल करते दिखे। कारोबारी भी लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर खरीददारी हेतु प्रेरित करते दिखे। उल्लेखनीय है कि मिंजर मेले का आयोजन 23 से 30 जुलाई तक किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App