चौगान में देश भर के हाथों का हुनर

By: Jul 24th, 2017 12:05 am

चंबा —  अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान चौगान नंबर दो में सजे सरस मेले में लोगों को देश के विभिन्न राज्यों की समृद्ध हस्तकला की बेजोड़ कारीगरी को देखने का मौका मिलेगा। तीन अगस्त तक चलने वाले इस सरस मेले में देश के 15 राज्यों के 92 स्वयं सहायता समूह हिस्सा ले रहे हैं। रविवार शाम को डीसी सुदेश मोख्टा ने विधिवत तरीके से सरस मेले का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से मुलाकात भी की। डीसी ने कहा कि सरस मेले के आयोजन से स्वयं सहायता समूह के लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर समृद्ध हस्तकला के प्रचार- प्रसार का मौका मिलता है। ऐसे मेले के आयोजन से जहां पूरा देश एक सूत्र में बंधता है, वहीं आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे मेले में आकर देश के विभिन्न राज्यों से जुटे हस्तशिल्प, हैंडलूम व मेटल क्राफ्ट के कारीगीरों के सम्मान की खरीद- फरोख्त कर हौसला बढ़ाएं। चौगान नंबर दो में तीन अगस्त तक चलने वाले तमिलनाडु, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, तेलांगना, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पंजाब व हिमाचल के 92 के स्वयं सहायता समूह के सदस्य कारोबार के लिए चंबा पहुंचे हैं। इस मौके पर एडीएम बलवीर ठाकुर, एसी टू डीसी रम्या चौहान व डीआरडीए के पीओ संजीव ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App