छह पंचायतों का कोरम अधूरा

By: Jul 9th, 2017 12:05 am

संसारपुर टैरेस – परागपुर विस की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया। अधिकतर पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक का कोरम अधूरा रहा। जुलाई माह की ग्राम सभा की बैठक में लोगों ने भाग लेना ठीक नहीं समझा, जबकि ग्राम पंचायत घमरूर में लोगों ने अधिकतर संख्या में शामिल होकर ग्राम सभा के माध्यम से डाले जाने वाले शैल्फ  पर सहमति प्रकट की। ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत घमरूर में 14वें वित्त आयोग के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों पर खर्च की जाने वाली राशि को पास किया गया। विडंबना यह रही कि कुछ लोगों ने पंचों का नाम बीपीएल सूची से काटे जाने को कहा लेकिन ग्राम सभा की बैठक में बीपीएल का मुद्दा न होने पर बीपीएल परिवारों से आय प्रमाण पत्र पेश करने गुहार की। बाड़ी, घाटी विल्वा, जडौर, उझे खास, रैल में पंचायतों का बजट निर्धारण लोगों की भागीदारी न होने पर नहीं हो सका। पंचायत बाड़ी में साढ़े चार सौ परिवारों में से 110 परिवारों ने ग्राम पंचायत उझे में चार सौ के करीब परिवारों में से 50 परिवारों ने जंडौर में साठ परिवारों, रैल पंचायत में साठ, रिड़ी में 50 परिवारों ने उपस्थिति दर्ज करवाई, लेकिन विकास खंड की सबसे बड़ी पंचायत घाटी में 800 परिवारों में से मात्र 110 परिवारों ने ग्राम की बैठक में हाजिरी दी। जुलाई माह में खरीफ  की फसल के काम के चलते लोगों ने ग्राम सभा की बैठक में भाग लेना उचित नहीं समझा। ग्राम सभा की बैठकों का संचालन तकनीकी सहायक अश्वनी कुमार, सचिव संजीव कुमार, सचिव पवन किशोर, राज रानी सहित अन्य ने भाग लेकर किया। ग्राम सभा की बैठक में पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी, संजीव शर्मा, सृष्टा देवी व सुमित कुमार  आदि मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App