जम्मू-कश्मीर के हालात ठीक नहीं, सरकार का दावा गलत

By: Jul 20th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के हालात ठीक नहीं हैं और केंद्र तथा राज्य सरकार स्थिति सुधरने का गलत दावा कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद ने संसद भवन परिसर में संयुक्त रूप से कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगातार हिंसा हो रही है। आए दिन वहां जवान शहीद हो रहे हैं, आम लोग मारे जा रहे हैं और सैकड़ों घायल हो रहे हैं, इसलिए सरकार का वहां हालात ठीक होने का दावा गुमराह करने वाला है। श्री चिदंबरम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात बहुत खराब हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान ही राज्य में हिंसा की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं। गत दस जुलाई के बाद से वहां लगभग हर दिन लोगों की जान जा रही है। इस दौरान आठ अमरनाथ तीर्थयात्री आतंकवादी हमले में मारे गए, छह जवान शहीद हो गए तथा एक बच्चा मारा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App