‘जरा गेयर गड्डी नू ला दे’ पर धमाल

By: Jul 19th, 2017 12:05 am

करसोग  – उपमंडल करसोग के प्रख्यात दानवीर करण देवता श्रीमूल माहूंनाग के जन्मदिवस पर माहूंनाग मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रदेश के जाने माने स्टार गायक व रिमिक्स नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने माहूंनाग के चरणों में भजनों की भेंट चढ़ाते हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दानवीर करण देवता श्रीमूल माहूंनाग के जन्मदिवस को लेकर सोमवार रात को भजन संध्या के अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष राम सिंह चौहान, देव गूर काहन चंद शर्मा, तानी राम, कोषाध्यक्ष जगरनाथ, मंदिर माहूंनाग पुजारी लीलाधर, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमीं चंद, डीकम चंद, मेहर सिंह, धनदेव, नानक चंद, दीपक, दया राम शर्मा, विद्या शर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने दानवीर करण देवता श्रीमूल माहूंनाग के चरणों में शीश नवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर माहूंनाग का मंदिर खूब सजाया गया था। माहूंनाग के जन्मदिवस अवसर पर स्टार गायक कुलदीप शर्मा भी अपनी पत्नी वीना शर्मा व पुत्र के साथ माहूंनाग पहुंचे हुए थे। भजन संध्या के दौरान प्रतिभावान स्टार गायक कुलदीप शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देते हुए माहूंनाग मंदिर में पहुंचे सैकड़ों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टार गायक कुलदीप शर्मा ने भजन संध्या की शुरुआत ‘सतगुरू जी को वंदना’ को रखते हुए पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। कुलदीप शर्मा ने जब ‘‘माहूनांग तेरे चरणों में हर सांस गुजर जाए’ की प्रस्तुति रखी तो चारों तरफ  दानवीर करण देवता मूल माहूनांग की जय-जय कार हो गई। उन्होंने ‘जरा गेयर गड्डी नू ला दे’, ‘राम जाने आदमी को क्या हुआ, तन का उजला मन का क्यों मेला हुआ’, ‘पार करो मेरा बेडा भवानी की प्रस्तुतियां जब रखी तो मंदिर परिसर के अंदर चारो तरफ कुलदीप शर्मा की आवाज का खूब जादू श्रद्धालुओं पर चला और वह झूम उठे। माहूंनाग के जन्मदिवस पर विशेष रूप से पहुंचे स्टार गायक कुलदीप शर्मा ने ‘हाटकोटी री दुर्गा माता तेरी जय जय कारा हो’, ‘मां तेरे मंदिरा जोता जगदी’, अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो’ ‘तेरी बंसी रा नजारा कृष्णा’ आदि भजनों की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह व अन्य सदस्यों द्वारा प्रख्यात स्टार गायक कुलदीप शर्मा को दानवीर करण देवता श्रीमूल माहूंनाग की ओर से आशीर्वाद के रूप में सरोपा भी भेंट किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App