जेट ब्लास्ट से इंडिगो की बस के शीशे टूटे, पांच घायल

By: Jul 9th, 2017 12:02 am

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

 नई दिल्ली— दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टला है। दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के विमान के जेट ब्लास्ट से यात्रियों को बोर्डिंग के लिए लेकर जा रही इंडिगो की बस के शीशे टूट गए, जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। नागर विमानन महानिदेशालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट की चंडीगढ़ से आ रही उड़ान संख्या एसजी 253 दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी और 4:50 बजे विमान अपने निश्चित ‘बे’ में जाने के लिए मुड़ा। उसी समय विमान के जेट ब्लास्ट से इंडिगो की एक बस के शीशे टूट गए। बस में दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-191 के यात्री सवार थे, जिन्हें बोर्डिंग के लिए जे जाना था। घटना में पांच यात्री घायल हो गए। जेट ब्लास्ट विमानों के जेट इंजन से निकलने वाली तेज गर्म हवा है, जिसके साथ इंजन में बचे ईंधन के कारण कभी-कभी आग की लपट भी निकलती है। घायलों में से दो यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही प्राथमिक चिकित्सा देकर उसी उड़ान से मुंबई रवाना किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App