जेबीटी की नौकरी को पहुंचे 662

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में जेबीटी शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान करीब 662 जेबीटी प्रशिक्षु ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर की टीम ने काउंसिलिंग कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसे जल्द ही कार्रवाई के लिए निदेशालय भेजा जाएगा।  उल्लेखनीय है कि हमीरपुर के 23 जेबीटी शिक्षक पदों के लिए शुक्रवार को काउंसिलिंग की गई। इसमें सामान्य के 13, सामान्य आईआरडीपी के दो, सामान्य सीएफएफ का एक, एससी के तीन, एससी आईआरडीपी का एक और ओबीसी के तीन पद काउंसिलिंग के जरिए भरे जाएंगे। काउंसिलिंग प्रक्रिया सुबह दस से शाम चार बजे तक आयोजित की गई। काउंसिलिंग प्रक्रिया में जेबीटी प्रशिक्षुओं के मूल दस्तावेज, ग्रेजुएशन व जेबीटी का रिजल्ट आदि चैक  किए गए। इसके बाद अभ्यर्थियों की मैरिट जारी करके निदेशालय शिमला के लिए भेजी जाएगी। गौर रहे कि प्रदेश भर में 700 जेबीटी शिक्षकों के पद काउंसिलिंग प्रक्रिया के जरिए भरे जा रहे हैं। काउंसिलिंग प्रक्रिया का दौर बिलासपुर और चंबा के बाद हमीरपुर में भी पूरा हो गया है।  प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक रवित चंद कटोच का कहना है कि जिला में जेबीटी शिक्षक के 23 पद भरे जाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को काउंसिलिंग प्रक्रिया में प्रदेश भर से करीब 662 प्रशिक्षु जेबीटी ने भाग लिया।

कांगड़ा में काउंसिलिंग 17 जुलाई को

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय कांगड़ा में जेबीटी शिक्षकों की काउंसिलिंग 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कांगड़ा में जेबीटी शिक्षकों के 41 पद काउंसिलिंग प्रक्रिया के जरिए ही भरे जाएंगे, जबकि कुल्लू में 18 पद 19 जुलाई, लाहुल-स्पीति में 25 पद 21 जुलाई, मंडी में 201 पद 24 जुलाई, शिमला में 118 पद 26 जुलाई, सिरमौर में 64 पद 28 जुलाई और सोलन के 52 पद 31 जुलाई को काउंसिलिंग के जरिए भरे जाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App