जैन चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

By: Jul 27th, 2017 12:05 am

नादौन  —  शहर में सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले जैन चौक के आसपास चारों संपर्क मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग आज दिन तक सिरे नहीं चढ़ पाई है। इस मांग को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पूरा न किए जाने को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों योगेंद्र कुमार, पिंटा जैन, बृज मोहन जैन, निर्मल जैन, ओम नारायण, पंकज, पराग, रविकांत, संदीप, विनोद, शम्मी, रविंद्र, विजय, दीप सहित अन्य लोगों ने बताया कि शहर का जैन चौक न केवल चार वार्डों का संगम स्थल है, बल्कि यहां दिन-रात आने-जाने वाले लोगों की काफी चहलपहल रहती है, परंतु तेज गति से गुजरने वाले दोपहिया व अन्य वाहनों से यहां किसी भी दुर्घटना का हमेशा अंदेशा बना रहता है। इस चौक पर पहले भी कई छोटी-छोटी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज दिन तक नगर पंचायत ने इस ओर लोगों के बार-बार कहने के बावजूद नगर पंचायत पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। लोगों का कहना है कि चौक पर ही हैंडपंप है, जहां आसपास के वार्ड नंबर दो, तीन, चार तथा पांच के निवासी पानी भरने आते हैं। इसके चलते भी चौक पर काफी भीड़ रहती है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ बस अड्डा से एसडीएम, बीडीओ, बाल स्कूल तथा साथ लगते अन्य कार्यालयों को आने-जाने वाले लोग भी इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं। इसके साथ ही स्थानीय उपडाकघर से बस से उतरकर मुख्य बाजार को जाने वाले लोग भी अधिकतम इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं, परंतु यहां से तेज गति से गुजरने वाले वाहन चालकों का डर हमेशा लोगों को लगा रहता है। आसपास के घरों के छोटे-छोटे बच्चे भी अकसर चौक पर आते-जाते रहते हैं। इसी के चलते यहां के लोगों ने कई बार शिकायत पत्र नगर पंचायत को सौंप कर इस चौक पर चारों रास्तों के बीच स्पीड ब्रेकर बनाने की गुहार लगाई थी, परंतु आज तक प्रशासन ने इस समस्या के हल को कोई कदम नहीं उठाया है।  नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी ने बताया कि समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App