टीजीटी बैचवाइज भर्ती आठ अगस्त से

By: Jul 29th, 2017 12:01 am

मंडी —  प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में टीजीटी के 634 पदों को बैचवाइज आधार पर भरने जा रहा है। इन पदों में टीजीटी टेट पास के आर्ट्स विषय के 330 पद , नॉन मेडिकल के 209 और मेडिकल विषय 95 पदों को बैचवाइज भरने के लिए काउंसलिंग करेगी। विभाग ने समस्त जिलों के उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि इन पदों के लिए काउंसिलिंग आठ से 28 अगस्त तक आयोजित करनी होगी। इसके उपरांत विभाग मेरिट के आधार पर उक्त पदों के लिए अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। विभाग ने काउंसिलिंग के लिए अभ्यार्थियों को रोजगार कार्यालय के अनुसार कॉल लैटर जारी करना शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी पात्र  अभ्यर्थी का नाम छूट गया हो या उसे काउंसिलिंग के लिए पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, तो पात्र अभ्यर्थी पांच अगस्त तक व्यक्तिगत रूप से उपनिदेशक कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी केडी शर्मा का कहना है कि प्रदेश में टीजीटी टेट पास के आर्ट्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल विषय में 634 पद बैचवाइज के तहत अनुबंध आधार पर भरने जा रहा है।

आर्ट्स विषय के ये होंगे अभ्यर्थी

प्रदेश में सामान्य वर्ग में अनारक्षित वर्ग में 1999, बीपीएल-2001, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित में अप-टू-डेट, ओबीसी अनारक्षित वर्ग में 2003, बीपीएल-2004, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित में अप-टू-डेट, एसी अनारक्षित वर्ग में 2003, बीपीएल-2005, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित में अप-टू-डेट, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2002, बीपीएल वर्ग में वर्ष 2007 तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

नॉन-मेडिकल, मेडिकल में ये बुलाए

सामान्य वर्ग में अनारक्षित वर्ग में 1999, बीपीएल-2002, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित में 2010, ओबीसी अनारक्षित वर्ग में 2001, बीपीएल-2005, एससी अनारक्षित वर्ग में 2005, बीपीएल-2009, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित में अप-टू-डेट, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2006, बीपीएल-अप-टू-डेट के लिए काउंसिलिंग होगी। मेडिकल में  सामान्य वर्ग में अनारक्षित वर्ग में 1999, बीपीएल-2004, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित में 2010, ओबीसी अनारक्षित में 2005, बीपीएल-2010, एससी अनारक्षित वर्ग  में 2005, बीपीएल-2010, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित  में अप-टू-डेट, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2005 के अलावा बीपीएल में 2010 वर्ष तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App