ठगों से रहें सावधान

By: Jul 31st, 2017 12:02 am

(वर्षा शर्मा, पालमपुर, कांगड़ा )

औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने पीडि़त से मोबाइल टावर लगाने और उसके बदल में हर महीने  लाखों रुपए देने का वादा करते हुए पांच लाख से भी ज्यादा पैसे ऐंठ लिए। हर दिन कहीं न कहीं ऐसी धोखाधड़ी का मामला सामने आता है। उसके बावजूद हम कम समय और निवेश में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में बार-बार लुटते रहते हैं। पढ़े-लिखे लोग भी इस तरह की जालसाजी में फंसकर लाखों रुपए लुटा बैठते हैं। यही नहीं, कहीं पैसा लेकर भर्ती करवाने, कहीं विदेश भेजने और कहीं रातोंरात पैसा दोगुना करने वालों का एक बड़ा गिरोह प्रदेश में सक्रिय है। हैरानी यह कि लोगों ने जीवन भर मेहनत करके जो पूंजी जुटाई होती है, उसे थोड़े से ही वक्त में गंवा देते हैं। बेशक आज भी हिमाचल के बहुसंख्य लोग भोले-भाले हैं, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि किसी के भी कहने पर अपनी जीवन भर की कमाई किसी के हाथों में थमा दी जाए। जिस तरह से अपराध पैर पसार रहा है, हमें भी अपना पैसा निवेश करने से पहले विवेक का सहारा लेना चाहिए। किसी भी तरह की जल्दबाजी या ज्यादा पैसा कमाने की चाह अंततः धोखाधड़ी का शिकार बना सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App