ठियोग से दिल्ली को दौड़ी वोल्वो

By: Jul 31st, 2017 12:07 am

newsठियोग  – रविवार को ठियोग के विभिन्न क्षेत्रों के लिए परिवहन निगम ने तीन नए रूटों को हरी झंडी दी है।  ठियोग से दिल्ली के लिए पहली वोल्वो बस सेवा को शुरू किया गया है, जबकि इसके अलावा ठियोग से सैंज वाया नंगलदेवी-धमांदरी बस सेवा शुरू हुई है। इनके अलावा तीसरा रूट ठियोग-पटीनल-माहौरी के लिए शुरू किया गया है। रविवार को ठियोग के बस स्टैंड में एसडीएम ठियोग टशी संडूप ने इन सभी तीनों बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाते हुए शुरू किया है। इस अवसर पर ठियोग के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ठियोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा, जिला सचिव विवेक थापर, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील शर्मा, युकां अध्यक्ष राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष सुनील खाची, विनोद वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, ज्ञान सरदार, कृष्ण शर्मा एवं कई अन्य कांग्रेस नेता शामिल थे। ठियोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक व आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स द्वारा ठियोग में इन तीन नई बस सेवाओं को शुरू करके ठियोग के अभूतपूर्व विकास में एक और मोती जड़ दिया है। उन्होंने कहा कि ठियोग से दिल्ली के लिए चलने वाली बस से ठियोग क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। ठियोग से सैंज के लिए शुरू हुए रूट से नंगलदेवी, शदी, चीची, जनोटी, शावग, धमांदरी व दो-तीन पंचायतों की जनता का आवागमन आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ठियोग से पटीनल-माहौरी के लिए चलने वाली बस से चार-पांच पंचायतों को लाभ होगा। कांग्रेस नेताओं ने आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स तथा परिवहन मंत्री जीएस बाली का आभार जताया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App