डंपिंग साइट नहीं,खड्डों-नदियों में कूड़ा

By: Jul 31st, 2017 12:07 am

newsसुजानपुर  – नगर पंचायत से नगर परिषद में तबदील होने के बावजूद सुजानपुर शहर में कूड़ा निस्तारण का खाका तैयार नहीं हो पाया है। शहर में बिना प्लानिंग के आज भी कूड़ा-कचरा खुले में जलाया जा रहा है और बाकी बचा वेस्ट मैटीरियल को ब्यास नदी में बहाया जा रहा है। अलबत्ता शहर का दर्जा बढ़ने के बावजूद गंदगी का कोई उचित प्रबंध नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार सुजानपुर शहर के नौ वार्डों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग का वेस्ट मैटीरियल मिलाकर करीब दो टन कचरा रोजाना शहर में जमा होता है, जिसकी सारी सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर परिषद उठाती है। आलम यह है कि रोजाना इस कूड़े को सुजानपुर-संधोल मुख्य मार्ग के पास महली खड्ड के किनारे फेंका जाता है। खुले आकाश के नीचे फेंके जाने वाले इस कूड़े को किसी प्लांट या अन्य संयत्रण में तबदील न करने के बजाय आग के हवाले कर दिया जाता है, जो पूरा दिन धू-धू कर जलता है। सुजानपुर-संधोल मार्ग पर रोजाना 500 के करीब छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। यहां गंदगी का आलम और धुएं की लपटें इस कद्र भयानक होती है कि वाहनों में बैठे लोगों के साथ-साथ बस आदि में सफर कर रहे लोगों को इस स्थान से गुजरते हुए अपने नाक और मुंह ढकने पड़ते हैं। शहर के नौ वार्डों में कूड़ा डंपर रखवाए गए हैं। इसके साथ-साथ एक दो सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डंपर रखवाने की योजना है, जहां से रोजाना नगर परिषद की गाड़ी इन डंपरों को उठाकर डंपिंग साइट पर ले जाती है। इसके साथ-साथ नगर परिषद ने व्यापारी वर्ग के कूड़े-कचरे हेतु मुख्य बस स्टैंड के पास एक कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट भी बनाया है। यहां पर कूड़ा इकट्ठा करके डंपर में डाला जाता है और वहीं से उठाकर डंपिंग साइट में पहुंचाया जाता है। नगर परिषद सुजानपुर में बीते वर्ष ही नए डंपर व डंपरों को उठाने के लिए नई गाड़ी का प्रावधान किया है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का पूरा इंतजाम नगर परिषद ने किया है, लेकिन शहरवासी इस सुविधा का फायदा नहीं उठाते हुए आज भी कूड़ा इन डंपरों में न फेंक यहां-वहां बिखेरते हैं। शहर में सफाई व्यवस्था हेतु नौ वार्डों में करीब 50 सफाई कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा लगाए गए सफाई कर्मी भी अपनी सुविधाएं दे रहे हैं। सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने हेतु नगर परिषद की गाड़ी दिन में दो बार बाजार का दौरा कर कूड़ा इकट्ठा करती है। वहीं सफाई कर्मी भी दिन में दो बार बाजार में पहुंच कर प्रत्येक दुकानदार से कूड़ा डालने की मांग करते हैं। इसमें व्यापारी वर्ग भी पूरा सहयोग दिखाते हुए अपने प्रतिष्ठानों में रखें कूड़ादान कूड़ा गाड़ी में उड़ेल देते हैं। शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह सही होने के बावजूद कूड़ा निस्तारण प्लांट आज तक नहीं बन पाया है। जिस स्थान पर नगर परिषद मौजूदा समय में कूड़ा फेंक रही है, वह स्थान नगर परिषद का है और वहां पर कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने हेतु योजना भी बनाई गई है।

हर कमी को करेंगे दूर

हाल ही में उपमंडल अधिकारी सुजानपुर विजय कुमार धीमान ने शहर की सफाई व्यवस्था संबंधी एक बैठक का आयोजन कर जानकारी प्राप्त की थी और जहां-जहां कमी पाई गई थी उस कमी को दूर करने हेतु दिशा-निर्देश भी दिए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App